प्रयागराज में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, बिजली की कटौती ने बढ़ाई परेशानी
BNITIMES.COM/BUREAU NEWS/ PAWAN KUMAR PAL/29 MAY 2024 7 PM
प्रयागराज, बुधवार: प्रयागराज में बुधवार की सुबह से ही भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। नौतपा के पांचवें दिन भगवान सूर्य का प्रचंड रूप देखने को मिला। सुबह 7:00 बजे से ही उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया, जैसे सुबह नहीं बल्कि दोपहर हो।
मंगलवार को शहर में सर्वाधिक गर्मी का 5 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से रह गया। अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि प्रयागराज के इतिहास का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले 30 मई 2019 को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। प्रयागराज, झांसी और आगरा के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म जिला रहा।
पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज में लगातार तापमान बढ़ रहा था। सोमवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस था, जो अगले दिन 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
बिजली की अघोषित कटौती से जनमानस परेशान
एक तरफ जहां लोग गर्मी से बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग की अघोषित कटौती ने आम जनमानस को और भी मुश्किल में डाल दिया है। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बच्चों और बुजुर्गों को भी परेशानी हो रही है। जब इस विषय पर बिजली विभाग से बात की गई, तो उन्होंने ओवरलोड का हवाला देकर किनारा कर लिया।
गांवों में जानवरों को बचाने के प्रयास
बेहद गर्मी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए लगातार पानी से नहला रहे हैं, ताकि उन्हें इस विकराल गर्मी से बचाया जा सके। इंसान तो एसी, कूलर और पंखे का सहारा ले सकते हैं, लेकिन बेजुबान जानवर इस गर्मी से कैसे बचें? इस चिंता को लेकर ग्रामीण अपने-अपने जानवरों को पानी से नहलाने का काम कर रहे हैं।