पाली में सिखवाल समाज की बड़ी पहल: श्रृंग ऋषि वाटिका के लिए भूमि खरीदी, कोलार ट्रस्ट से मिला ₹11,21,111 का सहयोग

सिखवाल ब्राह्मण समाज संस्था पाली की भूमि खरीद एवं वृक्षारोपण योजना को बड़ी सफलता मिली है। समाज ने श्रृंग ऋषि वाटिका स्थापना के लिए मंडली–सुमेरपुर चौराहे से आगे डेंडा–कूरना रोड पर 11/50 बीघा भूमि खरीदी है। यह प्रस्तावित वाटिका सिखवाल समाज भवन से लगभग 7.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित होगी। समाज का कहना है कि भविष्य की आवश्यकताओं और संरचनात्मक विस्तार को देखते हुए यह भूमि खरीद अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
इस पुनीत कार्य के लिए समाज को महत्वपूर्ण सहयोग भी प्राप्त हुआ। आज सिखवाल समाज, पाली को श्री बंसीलालजी पार्वतीदे वी चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलार द्वारा ₹11,21,111 की राशि भूदान रूप में प्रदान की गई।पाली भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने ट्रस्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण जी कोलारिया का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर घीसुलालजी व्यास, सोहनलाल उपाध्याय, जीवराज उपाध्याय, रामदेव नागला, ओंकारजी कोलारिया, बंकटलाल कोलारिया, नंदकिशोर नागला, रतनलाल ओझा सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।समाज के वरिष्ठजनों ने इसे सिखवाल समाज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और सभी समाजबंधुओं से सहयोग व सहभागिता का आह्वान किया।



