e Paper

CRIMERegional

जालोर एसीबी ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते कथित पत्रकार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

BNITIMES.COM /Bureau News/ Reporter Md Ashrar Marothi /26 June 2024

जयपुर, 26 जून, बुधवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जालोर इकाई ने की कार्यवाही, कथित मुकेश कुमार सुंदेशा पत्रकार मारवाड़ पत्रिका, जालोर (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी कि सरकारी कार्य में दलाली कर कमाई करवाने एवं अखबार में खबरें नहीं छापने की एवज में आरोपी मुकेश कुमार सुन्देशा पत्रकार मारवाड़ पत्रिका, जालोर (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी उदयपुर (चार्ज जोधपुर रेंज) के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में ए.सी.बी. जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में आज पुलिस निरीक्षक अरविन्द कुमार द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश कुमार सुंदेशा पत्रकार मारवाड़ पत्रिका, जालोर (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
करिश्मा तन्ना नहीं रह सकतीं इस चीज के बिना sum trial times testingg