हेमंत सोरेन को ED के दफ्तर ले जाया गया, गिरफ्तारी की औपचारिकता होगी पूरी
Bnitimes.com/Bureau News /Reporter Sanjay Trivedi / 31 Jan 2024 8PM
हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे.
महागठबंधन के विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन को ईडी हाउस अरेस्ट करेगी. राजभवन के बार विधायक जुटे हुए हैं. वे चंपई सोरेन को सीएम पद का शपथ दिलाने की मांग कर रहे हैं.
JMM सांसद महुआ माझी ने आरोप लगाया कि चुनी हुई सरकार को परेशान करने का काम भाजपा कर रही है. इस तरह की स्थिति पूरे देश में भाजपा ने तैयार कर दी है.
चंपई सोरेन गुरुवार को झारखंड के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. हेमंत सोरेन का सीएम पद से इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है. वो अभी ईडी की हिरासत में हैं. कभी भी गिरफ्तारी का औपचारिक एलान हो सकता है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शपथ ग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई तारीख फाइनल नहीं है.
राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन और विधायकों की तरफ़ से राज्यपाल को जानकारी दी गयी है कि महागठबंधन के सभी 47 विधायकों का समर्थन चंपई सोरेन के नाम पर है. शपथ का जल्द से जल्द समय मांगा गया है.