e Paper

Regional

“प्रयागराज: भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक रूप से आयोजित होगा रामोत्सव कार्यक्रम, विस्तृत योजना लाइटिंग और सजावट के लिए प्रस्तुत”

  • Bnitimes.com/Bureau News / Reporter Pawan Kumar Pal/ 16 Jan 2024 8PM

भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित होगा रामोत्सव कार्यक्रम

रामोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर शहर को विशेष लाइटिंग से किया जायेगा सुसज्जित

बाजारों को सिमेट्रिकल लाइटिंग से किया जायेगा सुसज्जित

धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-कीर्तन, शोभायात्रा, कलश यात्रा, प्रसाद वितरण, भण्डारा सहित अन्य कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन

मंदिरों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ किया जायेगा दीप प्रज्ज्वलन व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन

प्रयागराज। 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम को जनपद में भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत व पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में अधिकारियों, व्यापारियों, उद्यमियों, रामलीला कमेटियों, दधिकांदों मेला समिति, सिविल डिफेंस व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में रामोत्सव कार्यक्रम को जनपद में भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित किए जाने हेतु व्यापार मण्डल, उद्योग मण्डल, रामलीला कमेटियों, दधिकांदों मेला समिति, सिविल डिफेंस व अन्य संस्थाओं के प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर उनके द्वारा आयोजित कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बतायी गयी। बैठक में रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों द्वारा इस अवसर पर आयोजित कराये जाने वाले धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-कीर्तन, शोभायात्रा, कलशयात्रा, रामदल, साज-सज्जा, प्रसाद वितरण, भण्डारा, भण्डारा स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में बताया गया। व्यापार व उद्योग मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा बाजारों, चौराहों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व उनके भवनों में साफ-सफाई, साज-सज्जा, सिमेट्रिकल लाइटिंग कराये जाने की व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम ध्वनि प्रदूषण मानक के अनुरूप ही बजाने के बारे में बताया गया।
बैठक में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। प्रभु श्रीराम वन जाते समय व आते समय यहीं से होकर गए थे और उनका संगम नगरी से विशेष जुड़ाव रहा है, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि इस अवसर को भव्य, दिव्य व ऐतिहासिक बनाये। हमें इस अवसर पर व्यक्तिगत, पारिवारिक व अधिकारिक रूप से जुड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम है, इसलिए इस अवसर पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाये, वे मर्यादित ढंग से आयोजित किए जाये। उन्होंने नगर आयुक्त व उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि जिन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन हो, वहां साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था रहे। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को नगर क्षेत्र को सेक्टर में विभाजित करते हुए अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने व नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजको से समन्वय कर सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित, भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से चौराहों पर लाइटिंग व ब्रिजों पर फसाड लाइट लगाये जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही साथ उन्होंने नगर क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य विकास अधिकारी को साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रत्येक मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के साथ-साथ साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है।
बैठक में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा आयोजित कराये जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना सम्बंधित थाने में अवश्य दे दें, जिससे कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पवन कुमार, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसीपी नगर दीपक भूकर, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित व्यापार मण्डल, उद्योग मण्डल, रामलीला कमेटी, दधिकांदों मेला समिति, सिविल डिफेंस व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
करिश्मा तन्ना नहीं रह सकतीं इस चीज के बिना sum trial times testingg