e Paper

Regional

बेगम बाजार हैदराबाद की सुप्रसिद्ध होली

बेगम बाजार हैदराबाद में सबसे पुराना और मशहूर बाजार माना जाता है बेगम बाजार को नवाबो ने बसाया था । और राजेस्थनी समाज को नवाबो ने बसाया यहा की परम्परा कोई भी उत्सव त्योहार हो काफी दूर दूर से लोग देखने और मनोरंजन व्यंजन का मजा लेने आते है ऐसी ही दुकान जोह काफी पुरानी मानी जाती है ओझा स्वीट्स जोह होली जैसे त्योहार में स्पेशल मिठाई ठंडाई बनाकर खरीदार को आनन्दित करते है भगवान ओझा लड्डू ओझा और विजय ओझा यह तीनो भाई मिलकर इस दुकान को चलाते है यहां सिर्फ ठंडाई ही नही आम दिनों में काफी मशहूर समोसे कचोरी भी मिलती है भगवान ओझा ने बताया हम बेगम बाजार वाले हर त्योहार को बड़े आनंद से मनाते है यहां के लोग खानपान के बोहत सौकीन है इसलिए हम भी उनके मांग के अनुसार समान बनाते है यह दुकान पीढ़ियों से चलती आरही है हमारे दादा, पिता और अब हम संभाल रहे है
और कुछ कदम आगे चलने के बाद हमे सिखवाल समाज द्वारा होली उत्सव मनाते हुए दिखाई दिए मानो की राजेस्थान हैदराबाद में आगया हो बड़े आनंद उत्साह के साथ होली के गीत गाते नाज़ते समाज बंधु । होली उत्सव में एक दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे से होली मनाते हुए दिखे माना जाता है कि यह समाज हमेशा ऐसे ही कई कार्यक्रम पूरे समाज के साथ आयोजित करते है ऐसी होली को लोग देखने बेगम बाज़ार आते है


यहां की होली काफी मशूहर है त्योहारों को अगर सही तरीके से कोई मनाता है और उसका आनंद लेना हो तोह एक बार बेगम बाज़ार जरूर जाए। यहा गवर्नर दत्तात्रेय जैसी सख्सियत भी होली मनाने आते है वैसे बेगम बाजार हर वस्तु का थोक बाज़ार है और काफी मशहूर भी है वैसी ही ज्योहार मनाने में यहां पूरा उत्तर भारत बसा है हर त्योहारों में अलग अलग परम्परा और उत्सव देखने को मिलता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
करिश्मा तन्ना नहीं रह सकतीं इस चीज के बिना sum trial times testingg