भाजपा का मिशन तेलंगाना सेनापति किशन रेड्डी ?
चार राज्यों मे मिली जीत से उत्साहित भाजपा अब गैर भाजपा प्रदेश जहा कुछ महीनो मे चुनाव होने वाले है अपनी पूरी ताकत से लड़ने के मूड में है भाजपा का अगला लक्ष्य दक्षिण भारत के दोह तेलुगु राज्य एक तेलंगाना और आंध्रा प्रदेश हो सकते है यहाँ भाजपा को कुछ उम्मीद है सरकार बनाने की एक वर्ष पूर्व हैदराबाद में हुए नगरनिगम चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोक दी थी जिसका परिणाम 48 पार्षदों ने जीत हासिल की थी
भाजपा अपने केन्दीय मंत्री किशन रेड्डी को अपना अगला मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना सकती है क्योकी किशन रेड्डी को विधायकी का काफी लम्बा अनुभव भी है और संघ से भी काफी करीबी माने जाते है जैसे कुछ कयास राजा सिंह एमएलए के लिए भी लगे लेकिन उनका अनुभव प्रशासनिक कार्यो में कम है संगठन में भी पकड़ कम होने के कारण और सूत्रों के अनुसार संघ राजा सिंह से काफी खफा है यह भी मुख्य कारण है की आगे की राह उन की आसान नहीं है इसलिए विधायक राजा सिंह इस रेस से बाहार है ।
अगला तेलंगाना विधान सभा चुनाव में किशन रेड्डी , बंदी संजय , धर्मावुरी अरविन्द जैसे सांसदों को विधानसभा का चुनाव भाजपा लड़ा सकती है वही आंध्रा प्रदेश में फिर से चंद्र बाबू नायडू भगवा झंडे की छत्र छाया में आसकते है तेदेपा भाजपा और जन सेना मिलकर अगला आंध्र प्रदेश का चुनाव लड़ सकते है क्योकि तेदेपा को यह समझ आगया है की बिन भाजपा उनकी नैया अब पार नहीं हो सकती है इसलिए फिर एनडीए में आने की सम्भावना है